सीएम केजरीवाल के सामने 2 बहनों ने दिखाया दम, दंगल में लड़कों को चटाई धूल

नई दिल्ली  । इस देश की मिट्टी में दंगल है और दिल्ली सरकार इसको बढ़ावा देगी। दंगल ने भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई है। सरकार युवाओं की प्रतिभाओं को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है। सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है।

रुस्तम-ए-दिल्ली केसरी दंगल 

शिक्षा के साथ ही खेल को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को त्रिलोकपुरी के महर्षि वाल्मीकि मंदिर में आयोजित रुस्तम-ए-दिल्ली केसरी दंगल प्रतियोगिता में कही। केजरीवाल ने दंगल करने वाले पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि त्रिलोकपुरी में जिस जगह पर यह दंगल प्रतियोगिता हो रही है सरकार इसको कुश्ती कला केंद्र के रूप में विकसित करेगी।

कई पहलवानों ने लिया भाग 

दंगल का आयोजन गुरु बाबूलाल अखाड़ा कुश्ती कला केंद्र की ओर से करवाया गया था। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ‘आप’ पार्षद रोहित मेहरौलिया सहित कई सरकारी अधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों के कई पहलवानों ने भाग लिया।

2 बहनों ने लड़कों को चटाई धूल 

प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण दंगल फिल्म से प्रभावित होकर कुश्ती में आई दो सगी बहनें आरती और शिवानी रहीं। दोनों बहनों ने गीता और बबीता की तरह लड़कों को धूल चटाई। इनकी प्रशंसा मुख्यमंत्री के साथ ही दंगल देखने आए लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *