मैं कार्यकर्ताओं का भगवान, उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता: नरेश अग्रवाल

हरदोई । समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने यहां पार्टी वर्कस के सम्मेलन में खुद को भगवान बता दिया। उन्होंने कहा, च्च्वो कार्यकर्ताओं के लिए ईश्वर हैं, उनके रहते उनका कोई बाल बांका नही कर सकता। बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। सभी नेता अपनी पार्टी के पक्ष में काम करने वालों को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

हरदोई में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में खुद को भगवान बता दिया। उन्होंने कहा- वह कार्यकर्ताओं के लिए ईश्वर है, उनके रहते कार्यकर्ताओं का कोई बाल बांका नहीं कर सकता।

नरेश अग्रवाल ने एंटी रोमियो स्कवॉयड पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी शादी नहीं हुई, उन्हें क्या पता रोमियो क्या होता है। अगर नौजवान पर चोट करेंगे। तो नौजवान भी मुहर लगाकर जोर से चोट मारेगा. वहीं नौजवान बालिग है, उन्हें छूट देनी चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि साधू-संतों को अपना काम करना चाहिए।सपा सांसद ने नेताओं को झूठा और फरेबी तक बता डाला। बता दें, कि नरेश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर कर सुर्खियां जरूर बटोरी थी। लेकिन समाज में उनकी थू थू भी हुई थी।

गौरतलब है कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा, देशहित की बात करने वाले बीजेपी के लोगों के पास कोई कार्यकर्ता जाता है, वो उसके काम को गलत बताकर बचते नजर आते हैं। अगर सही काम कराना होगा, तो लोग नेताओं के पास क्यों जाएंगे। नेताओं का काम कार्यकर्ताओं को सपोर्ट करना होता है, चाहे उसके लिए नियम क्यों ना बदलने पड़ें।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि पड़ोसी देश भारत को आंख दिखा रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। वहीं उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण का रूप बताते हुए कहा कि वही कंस रूपी भाजपा को समाप्त करेंगे।

नगर पालिका चुनाव में उन्होंने कहा कि हरदोई से उन्होंने जो प्रत्याशी उतारा है वह हर तरह से मधुर ही है। सरकुलर मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में चारों तरफ महंगाई बढ़ रही है।

गैस सिलिंडर के दाम बढ़ जाने से सभी परेशान हैं। भाजपा की नीतियों से आम आदमी परेशान हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। स्थानीय मुद्दों पर उन्होंने कहा कि उनके ऊपर परिवार वाद का आरोप लगाया जाता था, लेकिन ऐसा नहीं है और हर व्यक्ति को उन्होंने मौका दिया। मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि अब उन्होंने समझ लिया कि नितिन बहुत कुछ सीख गए हैं।

पांच वर्ष तक विपक्ष सब कुछ सिखा देगा। सीएम योगी के एंटी रोमियो स्क्वॉड पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, जिनकी शादी नहीं हुई, उन्हें क्या पता रोमियो क्या होता है। अगर नौजवान पर चोट करेंगे तो नौजवान भी मुहर लगाकर जोर से चोट मारेगा। नौजवान बालिग है, उसे छूट देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *