Nagaland Election Results 2018 Live Updates: नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन के बीच टक्कर

कोहिमा : नागालैंड (नगालैंड) की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए आज मतों की गिनती हो रही है. इस मतगणना में तय होगा कि राज्य की सत्ता फिलहाल कुर्सी पर कायम नगा पीपुल्स फ्रंट के हाथ जाएगी या फिर एनडीपीपी- बीजेपी गठबंधन के हाथ. राज्य में असली लड़ाई इन्हीं दो पार्टियों के बीच है. एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी.

@8:13 – नागालैंड से पहला रुझान, एनडीपीपी+ को मिली बढ़त

@8:02 – नागालैंड समेत त्रिपुरा और मेघालय के लिए मतगणना शुरू

नागालैंड के 11 लाख 91 हजार मतदाताओं के लिए भ्रष्टाचार और अच्छी सड़कें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. नगालैंड में नौ विधानसभा सीटों के 13 मतदान केन्द्रों पर दो मार्च यानी कल पुनर्मतदान हुआ. इसमें लगभग 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- मेघालय और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होनी है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.

दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *