पैनिक बटन को लेकर मंत्री ने की बैठक

देहरादून,। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में महिला सुरक्षा के लिए रेस्क्यू बटन, पैनिक बटन के नाम से शुरूआत करने सम्बन्धी प्रस्तुतीकरण की जानकारी ली। इस योजना को शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारम्भ करके इसके विषय में प्रतिक्रिया जानकर सुधार भी किया जायेगा। पैनिक बटन के सम्बन्ध में बताया गया कि यह मोबाइल एप से लिंक होकर इंटरनेट, जी.पी.एस. की सहायता से कार्य करेगा। पैनिक बटन को की रिंग में अथवा किसी रूप में महिला सुरक्षा के लिए रखा जा सकता है। इस बटन से 12 रजिस्टर्ड मोबाइल लिंक होंगे, इसमें पुलिस, पारिवारिक सदस्य का भी नम्बर होगा। खतरा होने पर महिला द्वारा बटन दबाने के 30 सेकेण्ड बाद सभी रजिस्टर्ड मोबाइल पर खतरे का मैसेज चला जायेगा। यदि मोबाइल ऑन है तब इस बटन से खुले वातावरण में 30 मीटर एवं बन्द वातावरण में 10 मीटर के अन्दर यदि किसी मोबाइल में एप होगा, इसके बाद यदि बटन दबाया जाता है फिर भी यह मैसेज सम्बन्धित को पहुच जायेगा। इस अवसर पर निदेशक बाल विकास रणवीर सिंह चौहान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *