मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने जनसम्पर्क कर अपने लिए वोट मांगे

देहरादून, । कांग्रेस पाटी के मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने वार्ड 48 ब्रदीश कालोनी के पार्षद प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों के नाम पे छलावा किया जा रहा है। कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा जो बड़े विकास कार्यां का शिलान्यास किया गया था बस उसी का भाजपा सरकार द्वारा श्रेय लिया जा रहा है। दिनेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि आज देहरादून शहर की जो हालत आप लोग देख रहे है चारो तरफ गन्दगी ही गन्दगी दिखाई देती है, उसके लिये भाजपा के पूर्व मेयर पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। श्री अग्रवाल ने अपने एवं विरेन्द्र सिंह नेगी के पक्ष में आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की एवं क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि अगर उनको क्षेत्रवासियों का आर्शीवाद मिला तो वे अपने स्तर से हर सम्भव मदद प्रदान करेंगे। सांय 04ः00 बजे से मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल एंव हीरा सिंह बिष्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रभुलाल बहुगुणा ने वार्ड 49, भगत सिंह कालोनी एवं वार्ड न0 46, अधोईवाला से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा प्रारम्भ की। पदयात्रा में हीरा सिंह बिष्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रभुलाल बहुगुणा ने उक्त वार्ड के क्षेत्रवासियों को बताया कि राज्य सरकार की गलत नीतियों एवं नगर निगम के भ्रष्टाचार के कारण देहरादून शहर कूडेदान एवं नरक में तब्दील होता जा रहा है, जिसको बचाने व सुधारने के लिये मजबूत इच्छा शक्ति कार्य की जरूरत है जो सिर्फ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा की जा सकती है। भाजपा के पूर्व मेयर द्वारा जो शहर को गंदगी के ढेर में बदलने का कार्य किया है एवं विकास के नाम पर बस राजनीति की जा रही है, उससे भी अवगत कराया और आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिये समस्त क्षेत्रवासियों को अपना मत कंग्रेस पाटी के मेयर पद के प्रत्याशी श्री दिनेश अग्रवाल एवं कांग्रेस के समस्त पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में डालने की अपील की। कार्यक्रम में विरेन्द्र सिंह नेगी, मनोज कुमार, इलियास अंसारी, मुंशी राम, गुरूमीत सिंह बग्गा, टी0पी0 तिवारी, संदीप चमोली, दमन राणा, आयुष सेमवाल, अभय कत्यूरा, अमित सूरी, पंकज भट्ट, हरेन्द्र गुसांई, आयुष गुप्ता, अनूप कपूर, अमनदीप सिंह आदि सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *