30 ग्राम अवैध स्मैक मय i20 कार के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार ,छह लाख रूपए की नगदी बरामद

देहरादून  । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून  के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया  के निर्देशानुसार,क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय  के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया । इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक  31/05/2021 को अभियुक्त 1- सुकांत पुत्र रोशन धस्माना निवासी साकेत कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष 2- रूप सिंह पुत्र स्वर्गीय हरदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1 कालिंदी एनक्लेव नियर बल्लीवाला थाना वसंत विहार उम्र 26 वर्ष को रिंग रोड CQEI तिराहे के पास दौराने चैकिंग *13.80 व 16.70 ग्राम* अवैध स्मैक मय आई20 कार न0 UK04P- के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अलग- अलग अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त गणों को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुकांत पुत्र रोशन धस्माना निवासी साकेत कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 30 वर्ष 
रूप सिंह पुत्र स्वर्गीय हरदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1 कालिंदी एनक्लेव नियर बल्लीवाला थाना वसंत विहार उम्र 26 वर्ष
बरामदगी
13.8 ग्राम*  अवैध स्मेक अभियुक्त सुकांत से बरामद
16.7 ग्राम* अवैध स्मैक अभियुक्त रूप सिंह से बरामद
i20 कार UK07 BH 9697
छः लाख रुपए कैश
नोट- अभियुक्त गण से बरामद ₹600000 के स्रोत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई एवं जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम
01-क्षेत्राधिकारी श्री नरेंद्र पंत
02-थानाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह नेगी
03- व0उ0नि0 आशीष रावत
04-उ0नि0 दीपक पंवार
05- कां महेश, कां सुनील पवार, कां संकेश, कां मनीष 
06- का0 किरन एसओजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *