मोदी ने GST से बटोरे करीब सवा लाख करोड़

नई दिल्ली । दिवाली से पहले सरकार को बड़ा तोहफा मिला है। अक्‍टूबर महीने में वस्तु व सेवा कर (GST) से सरकार को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रेवेन्‍यू मिली है। जीएसटी का कलेक्शन पांच महीने बाद एक बार फिर से एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई। जीएसटी कलेक्शन मोदी सरकार के लिए राहत की खबर लेकर आया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अक्टूबर माह में 67.45 कारोबारों ने जीएसटी रिटर्न दाखिल किए। माह के दौरान कुल जीएसटी प्राप्ति 1,00,710 करोड़ रुपए रही। पिछले माह सितंबर में यह 94,442 करोड़ रुपए रहा था।
मई में हासिल किया था यह आंकड़ा:- वित्त मंत्री ने एक ट्वीट में बताया, अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। जीएसटी की यह सफलता कम रेट, कर चोरी पर रोक और बेहतर अनुपालन की वजह से है। इससे पहले सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 94,442 करोड़ रुपए रहा था। अगस्त के मुकाबले इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 93,690 करोड़ रुपए रहा था। इससे पहले अप्रैल महीने में ग्रोस जीएसटी रेवेन्यू एक लाख करोड़ के पार पहुंचा था। इस दौरान कुल जीएसटी कलेक्शन 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *