मेरठ: अखिलेश के मंत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

मेरठ। यूपी के विधानसभा चुनावों को लेकर आए दिन आचार संहिता के उल्लघंन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर भी फंस गए। मेरठ के गंगानगर थाना इलाके के अम्हैड़ा आदिपुर में पार्टी का पोस्टर लगाकर चुनाव कार्यालय उद्घाटन का वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक अफसरों ने संज्ञान लिया। डीएम के आदेश पर गंगानगर थाने में बुधवार रात एसओ की ओर से शाहिद मंजूर पर आचार संहिता का उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहिद मंजूर ने उद्घाटन के अवसर पर साइकिल बांटी थी। ये भी पढ़ें:आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज

गंगानगर थाने के अम्हैड़ा आदिपुर गांव में कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने फईमुद्दीन के घर पर सपा का चुनाव कार्यालय खोल दिया। बुधवार को मंत्री ने पोस्टर लगाकर उद्घाटन भी किया। इतना ही नहीं गांव के लोगों को साइकिल भी बांटी गई। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस मामले में अनभिज्ञता दिखाती रही। लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद उद्घाटन की वीडियो वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के चलते डीएम बी. चंद्रकला ने इस कार्रवाई की। उन्होंने एसडीएम संतोष बहादुर को जांच के आदेश दिए। उद्घाटन की फोटो और वीडियो के साथ-साथ आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए, जिसमें शाहिद मंजूर पर साइकिल बांटने और कार्यालय के उद्घाटन करने का आरोप लगाया गया।

एसओ मोहम्मद असलम की ओर से गंगानगर थाने में शाहिद मंजूर के खिलाफ धारा 188 आइपीसी, 171ई और 127 में केस दर्ज किया गया है। शाहिद के अलावा मकान मालिक फईमुद्दीन और सात अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें: अगर नहीं मानी पिता ने बात तो अखिलेश तोड़ देंगे बेड़ियां, अकेले लड़ेंगे चुनाव

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *