पंजाब-गोवा में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मौजूदा विधायकों को मौका

नई दिल्ली। पंजाब चुनावों को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पंजाब में 117 में से बीजेपी कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ती है। बाकी सीटें अकाली दल के खाते में जाती हैं। इसके साथ ही गोवा के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की घोषणा की। गोवा में ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों को मौका दिया गया है।

पंजाब चुनाव बीजेपी अकाली दल के साथ गठबंधन में ही लड़ती रही है। गोवा और पंजाब के चुनावों के लिए बीजेपी की यह पहली लिस्ट है। गोवा की 40 सीटों में से 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमें 18 वर्तमान विधायकों को मौका दिया गया है। पंजाब में अमृतसर लोकसभा सीट के लिए राजेंद्र मोहन चीना के नाम की घोषणा की गई है।

पढ़ें: ‘अकालियों को इशारा किया तो जिंदा नहीं बचेंगे आप कार्यकर्ता’

यूपी विधान परिषद की तीन सीटों के लिए भी बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड के सचिव नड्डा ने कहा कि अभी बाकी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द करेगी।

Source: hindi.oneindia.com