यूपी चुनाव: बसपा जिलाध्यक्ष की कार से 5 लाख की नकदी बरामद, ज्यादातर नोट 2000 के

मथुरा। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में जगह जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस और फ़्लाइंग टीमों को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बसपा के जिलाध्यक्ष की गाड़ी को रोक कर पुलिस ने तलाशी लेना शुरू किया और तलाशी में पुलिस ने पांच लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने रकम और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

चैकिंग अभियान के दौरान गाड़ी रोके जाने पर पहले तो बसपा जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों पर अपना रोब दिखाया लेकिन जब पुलिसकर्मी किसी दवाब में नही आए तो आखिर में नेताजी को गाड़ी की तलाशी देनी पड़ी। तलाशी में ज्यादातर नोट 2000 के थे। बसपा जिलाध्यक्ष से बरामद नोटों का ब्योरा अभी तक नहीं मिल पाया है। अभी तक मथुरा में 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की जा चुकी है। ऐसे में ये कहना गलत नही होगा की आगामी चुनावों में धनबल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। लगातार पकड़ी जा रही नगदी से यही लगता है कि चुनावो में पैसे का इस्तेमाल जमकर किया जाएगा। ये भी पढ़ें- बसपा प्रत्याशी ने आचार संहिता की उड़ाई खिल्ली, पुलिश तमाशबीन

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *