राहुल ने बेरोजगारी पर मोदी को घेरा

बीदर (कर्नाटक)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी नाले से निकली गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति बना रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि आप पकौड़े बनाओ, हम गैस नहीं देंगे। दरअसल, बीते 10 अगस्त को विश्व बायो फ्यूल डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक चाय वाले का किस्सा सुनाते हुए कहा कि किसी शहर में एक शख्स ठेले पर चाय बनाता था और वहीं से एक गंदा नाला बहता था। उसने एक छोटे से बर्तन को उलटा करके नाले पर रख दिया और गटर से जो गैस निकलती थी उसी से वह चाय बना लेता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी तंज कस रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि श्री मोदी के विजन में सिर्फ 15-20 लोगों के रोजगार का विजन है जबकि देश के करोड़ों युवा रोजगार की तलाश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *