यूपी: भाजपा ने आचार संहिता का उड़ाया मजाक, पार्टी ने मंच पर बांटे पैसे

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यक्रम में मंच से खुलेआम पैसे बांटे गए। इस कार्यक्रम में भाजपाइयों ने मंच से गा रहे गायकों को पैसे दिए और चुनावी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया। Read Also: आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गायत्री प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज

मऊ के ब्रह्मस्थान में आयोजित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने शिरकत की। उनसे जब आचार संहिता उल्लंघन पर सवाल किए गए और पूछा गया कि मंच पर तो गायकों पर पैसे लुटाए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि संस्कृति और परंपरा की दुहाई देते हुए मामले को नजरअंदाज करने की कोशिश की।

वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ नेता राधेश्याम मौर्य ने आचार संहिता के उल्लंघन पर अजीबोगरीब जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रत्याशी आ जाएंगे, उसके बाद हम आचार संहिता का पालन करेंगे। इस बाबत जब मऊ सदर में उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट राघवेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने भी सवाल का गोलमोल जवाब दिया।

मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए परमिशन ली गई है और आयोजन में हुए खर्चे का रिकॉर्ड रखा जाएगा। लेकिन उन्होंने भी पैसे बांटने और आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। Read Also: अगर नहीं मानी पिता ने बात तो अखिलेश तोड़ देंगे बेड़ियां, अकेले लड़ेंगे चुनाव

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *