मेंहदी’ केवल एक ‘श्रृंगार’ नहीं बल्कि गजब की चीज है..

नई दिल्ली। कोई भी शादी बिना मेंहदी के पूरी नहीं होती है। मेंहदी ही शायद एक ऐसा श्रृंगार है जिसका प्रयोग हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म की शादियों में होता है और दोनों ही धर्म की महिलाएं इसे बड़े मन से लगाती हैं।

‘चिकनगुनिया’ के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें?

लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि मेंहदी केवल एक मेकअप का साधन नहीं बल्कि एक बेस्ट औषधी है।

  • मेंहदी हार्मोन को प्रभावित करती ही है और उन्हें पूरा दुरूस्त रखती है।
  • रक्त संचार में भी नियंत्रण रखती है।
  • मेंहदी दिमाग को शांत और तेज बनाती है।
  • मेंहदी का प्रयोग बालों में करने से बाल तो स्वस्थ होते ही हैं बल्कि ये माइग्रेन को भी कंट्रोल करता है।
  • मान्यता ये भी है कि जिसकी मेहंदी जितनी रंग लाती है, उसको उतना ही अपने पति और ससुराल का प्रेम मिलता है।
  • मेहंदी की सोंधी खुशबू से लड़की का घर-आंगन तो महकता ही है साथ ही लड़की की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं।
  • इसलिए कहा भी जाता है कि मेहंदी बिना दुल्हन अधूरी है।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *