जानिए भारत मां के लाल शहीद हवलदार हंगपन दादा को, जिन्हें मिला अशोक चक्र

नई दिल्ली। आज पूरा भारत अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की शान में शहीद हुए हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया। राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों शहीद की पत्नी चासेन लोवांग दादा ने भावुक आंखों से यह सम्मान ग्रहण किया।

शहीद हवलदार हंगपन दादा ने मार गिराए थे 4 आतंकी

आपको बता दें कि भारत मां के सच्चे लाल हंगपन दादा कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के दौरान शहीद हो गए थे। बता दें कि उत्तर कश्मीर कुपवाड़ा में 27 मई को करीब 12500 फीट पर कुछ आतंकवादी सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान दादा ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उन्होंने चारों आतंकवादियों को मौत के घाट भी उतारा लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह से घायल हो गए थे, जब तक उन्हें अस्पताल लाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हवलदार हंगपन दादा..देश तुम्हारा कर्जदार रहेगा

अरणाचल प्रदेश के बोदुरिया गांव के रहने वाले हवलदार हंगपन हाई माउंटेन रेंज में तैनात थे, उनकी तैनाती 1997 में आर्मी की असम रेजीमेंट के जरिए सेना में हुई थी। भारत मां के इस बहादुर पुत्र की शहादत को पूरा देश कभी नहीं भूल पाएगा, पूरा देश अपने वीर पुत्र के दिल से सलाम करता है।

# R-Day: राजपथ पर दिखी भारत की शक्ति, देखें तस्वीरें

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *