जब शाहरूख खान ने मीडिया पर निकाला जमकर गुस्सा.. कहा-

शाहरूख खान को शायद ही किसी के खिलाफ इस तरह बोलते सुना गया है। हाल ही में किंग खान मीडिया को अपने पॉवर का फायदा उठाने के लिए जमकर लताड़ा है। उन्होंने मीडिया को कहा कि अपने स्टारडम का ज्यादा फायदा उठाना गलत है।

शाहरूख ने कहा कि आजकल जरूरत से ज्यादा मिर्च मसाले लगाकर बातें परोसती है और गलतफहमी पैदा करती है। इतना ही नहीं, बल्कि शाहरूख ने पत्रकारों को सलाह दी कि वे पश्चिम देशों के पत्रकारों से कुछ सीखें।

शाहरूख ने मीडिया को ट्विटर से चीजें उठाने के लिए भी लताड़ा है। उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान लोगों की बातों को उठाकर खबर बना देना, कहां तक सही है। मीडिया अपनी बातों को सही साबित करने के लिए कुछ भी करते हैं।

बॉक्स ऑफिस PREDICTION: शाहरूख की ‘रईस’.. जबर्दस्त ओपनिंग धमाका!

किंग खान ने कहा, अक्सर सेलिब्रिटीज से राजनीति पर सवाल किया जाता है.. क्यों! अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो या ऑस्कर स्पीच पर हुई बहस.. बॉलीवुड वालों से बयान लेना और खबरें बनाना.. कहां तक सही है।

और तो और उन्होंने कहा कि किसी भी ऐसे हादसे पर सोच कर, उसे खुद ही बनाकर उसपर सवाल करना और सेलिब्रिटीज से उस पर जवाब मांगना.. यह सब बेकार, जिसपर लगाम लगना चाहिए।

Source: hindi.filmibeat.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *