उत्तराखंड-हिमाचल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बदल रहा है मौसम

देहरादून । चक्रवात और पश्चिमी डिस्टरबेंस के चलते अगले पांच दिनों में उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में मौसम का मिजाज अलग रह सकता है. खास तौर पर उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने की घटना के बाद भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर काशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल जैसे इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही अन्य राज्यों में भी मौसम संबंधी चेतावनियां जारी की गई हैं।मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर हालात के बारे में बातचीत की. दूसरी तरफ, वेदर.कॉम की भविष्यवाणी के अनुसार पाकिस्तान के पास समुद्र में बन रहे विक्षोभ के चलते गर्मी के इस मौसम में उत्तरी भारत में बारिश के हालात बन रहे हैं।हिमालयीन राज्यों में बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश के आसार बताए गए हैं तो दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में इस दौरान आंधी और बारिश की भविष्यवाणी है. उत्तराखंड के अलावा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी तक की चेतावनी दी गई है. मध्य भारत में भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।वहीं, बांग्लादेश के पास समुद्र में भी चक्रवाती स्थितियां बन रही हैं, जिसके चलते पश्चिमी राजस्थान से लेकर उत्तर पूर्व के राज्यों तक मौसम का मिजाज गड़बड़ाने की आशंका है. उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी बारिश और आंधी की चेतावनी है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है तो तमिलनाडु और कर्नाटक के दक्षिण में 15 मई तक भारी बारिश के आसार हैं. यहां मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *