इस बार उत्तराखंड बोर्ड नहीं कराएगा संस्कृत परीक्षा

रामनगर, [जेएनएन]: प्रदेश में हर साल आयोजित की जाने वाली संस्कृत की परीक्षा अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद नहीं कराएगा। इस साल से परीक्षा कराने का जिम्मा उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून को सौंपा गया है। इससे बोर्ड पर अब विभागीय परीक्षा का कुछ बोझ कम हो गया।

वर्ष 2003 से प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने का जिम्मा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को सौंपा गया था। तब से परिषद द्वारा हर साल प्रदेश के करीब 82 संस्कृत विद्यालयों की पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा की परीक्षा कराई जाती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट को नहीं करना होगा लंबा इंतजार

यह परीक्षा बोर्ड परीक्षा के बाद मई माह में परीक्षा आयोजित होती थी। जून या जुलाई में परीक्षाफल जारी किया जाता था। चूंकि अब देहरादून में उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का गठन हो गया है। पिछले साल संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन किसी कारणवश बाद में रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को परीक्षा करानी पड़ी थी। इस साल से संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून द्वारा ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: नीट के अभ्यर्थियों को तीन अटेम्प्ट की सीमा पर सीबीएसई ने दी राहत

रामनगर से पुरानी संस्कृत परीक्षा से संबंधित पत्रावलियां भी देहरादून को भेज दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा के तत्काल बाद होने वाली संस्कृत परीक्षा अब देहरादून के जिम्मे होने से परिषद में अब काम का बोझ कुछ कम हो गया है।

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून के सचिव भूपेंद्र नेगी के मुताबिक पहले संस्कृत परीक्षा रामनगर द्वारा कराई जाती थी। इस साल की परीक्षा संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून द्वारा कराई जाएगी। परीक्षार्थियों से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: एम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़ी, पैटर्न भी बदला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *