उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव: 10853 मतपत्र बैरंग लौटे

देहरादून, [राज्‍य ब्‍यूरो]: उत्तराखंड में सर्विस मतदाताओं और मतदान में तैनात कार्मिकों के मतपत्र वापस आने का सिलसिला जारी है। अभी तक सर्विस मतदाताओं को भेजे गए कुल 95801 मतपत्रों में से केवल 9559 मतपत्र ही वापस मिले है। वहीं, इनमें से 10515 मतपत्र बैरंग लौटे हैं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को भेजे गए 47540 मतपत्रों में से 34576 मतपत्र वापस आ गए हैं, जबकि 338 बैरंग लौटे हैं।

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्विस मतदाताओं के भेजे गए मतपत्रों में से मतदान में शामिल होने वाले मत पत्रों से अधिक संख्या उन मत पत्रों की है, जो सही ठिकाने पर नहीं पहुंचे।
28 फरवरी तक के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य के कुल 97566 सर्विस मतदाताओं से 95801 मतदाताओं को मतपत्र प्रेषित किए गए थे। इनमें से 10515 बैरंग लौट आए हैं, जबकि मतदान में शामिल होने वाले केवल 9559 मतपत्र अभी तक मिले हैं।
वहीं, ईटीपीबीएस के माध्यम से भेजे हए 337 मतपत्रों में से अभी तक 11 मतपत्र भरकर वापस भेजे जा सके हैं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के मतदान की स्थिति देखें तो कुल 52845 मतदाताओं में से 47540 मतदाताओं को मतपत्र भेजे गए थे। इनमें से 34576 ने मतदान किया, जबकि 338 मतपत्र बैरंग वापस लौटे। कुल मिलाकर अभी तक सर्विस और चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों में से 44146 मतपत्र वापस आए हैं। वहीं, कुल 10853 मतपत्र पते पर नहीं पहुंच पाने के कारण बैरंग वापस आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *