मध्यप्रदेश में इस महीने हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 86 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मंगलवार को 86 कोरोना संक्रमित मिले थे। हालांकि, इससे पहले पिछले महीने दो दिन सबसे ज्यादा लगातार 78-78 मरीज मिले थे। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3503 पर पहुंच गई। सैनिक कॉलोनी बैरागढ़ में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, भोपाल में दो दिन से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 31 जुलाई तक हर रविवार को भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश लॉकडाउन रहेगा।इधर, भोपाल में इब्राहिमगंज को 12 जुलाई यानि रविवार सुबह से 19 जुलाई की रात तक के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया जाएगा। राजधानी में रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी। यहां पर रविवार से जरूरी चीजों की सप्लाई भी नगर निगम करेगा। कोरोना से संक्रमित 20 लोगों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है। स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रविवार को लॉकडाउन जरूरी है। रविवार को बाजारों में भीड़ बढ़ रही थी। पड़ोस के राज्यों से कोरोना मुरैना, ग्वालियर में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर-मुरैना पहुंच रहे हैं। अभी हमारी प्राथमिकता में सिर्फ कोरोना है। किल कोरोना अभियान के तहत हम चुन-चुनकर कोरोना संदिग्धों को निकाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *