दिल्ली में झाड़ू का झांसा और कमल ने फांसा : कांग्रेस

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के अपने घोषणापत्र के लिए कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली के लोगों की राय जानने के मकसद से शुक्रवार को ‘दिल्ली के दिल की बात, कांग्रेस के साथ’ नामक अभियान की शुरुआत की।  इस अभियान के तहत कांग्रेस व्हाट्सऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों के माध्यम से लोगों से राय लेगी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत की।इस मौके पर थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों उद्योग जगत के लोगों और अमीरों के साथ विचार-विमर्श कर रहे रहे हैं। लेकिन हम दिल्ली के आम लोगों के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालयों में परिसर की स्थिति खराब है। लोगों की आवाज दबाई जा रही है। ऐसे में सभी लोग अपनी राय दे सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम हमारे यहां एक घोषणापत्र लाए जिसमें लोगों की अकांक्षाओं और उम्मीदों की झलक हो। आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा पर निशाना साधते हुए थरूर ने कहा कि से लोग परेशान हैं। हम लोगों को यहां एक उम्मीद देना चाहते हैं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक जनता की राय ली जाएगी और फिर लोगों के सुझावों को घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी आठ फरवरी को मतदान है। नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *