माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने 5 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की

नई दिल्ली । वैश्विक मंदी के डर के बीच माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन जैसी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के मुनाफे में भारी गिरावट की वजह से दुनियाभर में छंटनी का दौर अगले कुछ महीने तक जारी रहेगा। विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफे में गिरावट की भरपाई के लिए ये कंपनियां न सिर्फ कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं बल्कि कार्यालयों की संख्या भी घटा रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने 5 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी अपने हार्डवेयर विभाग में बदलाव कर रही है। लीज पर लिए गए कुछ कार्यालयों की संख्या कम करेगी। इससे कंपनी को 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी। दरअसल, अमेरिका की पांच सबसे बड़ी आईटी कंपनियों मेटा, अमेजन, एपल, अल्फाबेट और माइक्रोसॉफ्ट में से हर एक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में घट सकता है। इसे देखते हुए विश्लेषकों ने इनके कुल राजस्व अनुमान को 5 फीसदी घटाकर 561.4 अरब डॉलर कर दिया है। फैक्टसेट डाटा के मुताबिक, इन कंपनियों की आय में 9.5% तक गिरावट आ सकती है। निवेश फर्म आयरनहोल्ड कैपिटल के मुख्य निवेश अधिकारी सिद्धार्थ सिंघवी ने कहा, नौकरियों के लिहाज से निकट भविष्य में अच्छी खबर की उम्मीद नहीं है। कम-से-कम अगली तीन तिमाहियों तक और छंटनी होगी।

दिग्गज कंपनियों की घट रही कमाई

अमेजन : कंपनी की आय 38 फीसदी घटी है। कमाई 22 साल में सबसे धीमी गति से बढ़ी है।
अल्फाबेट : राजस्व में वृद्धि की रफ्तार 10 तिमाहियों में सबसे कम रह सकती है।
मेटा : मुनाफे में 42 फीसदी की गिरावट आ सकती है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब कंपनी को नुकसान झेलना पड़ेगा।
माइक्रोसॉफ्ट : राजस्व 2.4 फीसदी बढ़ सकता है, लेकिन वृद्धि की रफ्तार 24 तिमाहियों में सबसे कम होगी। मुनाफा 9 फीसदी घट सकता है।
एपल : 15 तिमाहियों में पहली बार राजस्व घट सकता है। इसकी वजह चीन में एपल के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन का उत्पादन बाधित होना है।

  • 9.5 फीसदी तक घट सकती है पांचों अमेरिकी कंपनियों की आय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *