मोहकमपुर खुर्द रेलवे फाटक बना क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत

 इंडिया वार्ता

समस्या के समाधान के लिए पूर्व ब्लॅाक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा के साथ लोगों ने की बैठक

देहरादून। राजधानी के मोहकमपुर खुर्द रेलवे फाटक पिछले करीब सात-आठ  माह से क्षेत्रवासियों के लिए ही नही बल्कि स्कूली बच्चों के लिए भी भारी मुसीबत बना हुआ चला आ रहा है। क्षेत्रवासियों ने समस्या के समाधाने के लिए अनेक बार मांग भी उठाई लेकिन यह जी का जन्जाल बनी समस्या का समाधान आज तक नही हो पाया है। इसी समस्या को लेकर गत शनिवार को मोहकमपुर खुर्द स्थित चौधरी प्रवीण सिंह के आवास पर बैठक की गई जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख रायपुर प्रभुलाल बहुगुणा ने उपस्थित होकर प्रशासन से समस्या के शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। आयोजित की गई बैठक में  पूर्व ब्लाक प्रमुख रायपुर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही प्रत्येक समस्या के समाधान तथा जनता को होने वाली असुविधाओं को दूर करने एवं उनके तत्काल निराकरण करने का काम किया है। उन्होने कहा कि काग्रेस यह जानती है कि विकास किस ढंग से किया जाता है। कांग्रेस ने ही विकास को तब तब प्राथमिकता दी है जब -जब वह सत्ता में आई है । बहुगुणा ने कहा कि मोहकमपुर खुर्द रेलवे क्रॉसिंग फाटक वार्ड संख्या 67 के बन्द होने से जो परेशानी क्षेत्रवासियों व यहां के स्कूलीं बच्चों को हो रही है, उसका समाधान शीघ्र कराया जायेगा और फाटक खुलवाने की मांग प्रशासन से की जायेगी।बैठक में प्रभुलाल बहुगुणा के अलावा खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीटू चौहान, वाणी विहार के पार्षद हुकम सिंह गड़िया, कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष सुमित देवरानी, महिला  कांग्रेस की वार्ड अध्यक्षा पूजा देवरानी, चौधरी प्रवीण ,संतोष कुमार, जसवन्त सिंह, विनोद देवी, गोविन्द सिंह, आशीष गुसांई, वीरेन्द्र कन्डारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *