सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर होगी या नहीं?

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा। रिया चक्रवर्ती ने याचिका दायर कर पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। कोर्ट सुबह तकरीबन 11 बजे फैसला सुना सकती है। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़ी संख्या में उनके फैन्स समेत कई दलों के नेताओं ने सुशांत की हत्या किए जाने का संदेह जताया था, जिसके बाद मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठने लगी थी। बाद में बिहार सरकार की सिफारिश की वजह से केंद्र सरकार ने पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया। एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें, रिया पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने, करोड़ों रुपये को ट्रांसफर किए जाने संबंधी कई सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे। इसी के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले की जांच पटना से ट्रांसफर करके मुंबई में करवाने की मांग की थी।पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, रिया चक्रवर्ती ने 11 पन्नों का हलफनामा पेश किया था। रिया ने कहा था, ‘मैं सुशांत से बहुत प्यार करती थी, लेकिन उसकी मौत में मुझे अब विक्टिम बनाया जा रहा है।’ वकील के जरिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मुझे सुशांत की मौत का सदमा लगा था और अब मुझे ही विक्टिम बना दिया। वहीं, रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान ने कहा कि बिहार में जो एफआईआर हुई है वह एक राजनीतिक कदम है। उन्होंने कहा, ‘पटना में जो सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है रिया और उनके परिवार के खिलाफ उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार पुलिस को केस को ट्रांसफर कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *