बंजारावाला के आजाद बिहार में बरसात के पानी ने गरीब परिवारों पर आफत बरसाई

देहरादून। बंजारावाला के आजाद बिहार में बरसात के पानी ने गरीब परिवारों पर आफत आई है। उनके घरों में रखा सारा सामान खराब हो गया है। यहां तक की उनके राशन के लिए रखा गेहूं चावल आटा सब बह गया है। वही उनके रोजगार का जरिया उनके पशु, बेचने के लिए लाए उनकी चप्पले, कपड़े सब पानी में बह कर चले गए हैं।अब उनको खाने के लाले पड़े हैं और घर में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना मुश्किल हो गया है। सुमन और राजकुमार भाभी देवर है। सुमन के दो बेटे और एक बेटी है।। बताते हैं कि घर में 50 किलो पाटा चावल रखे थे जो बह कर चला गया। वह चप्पलों का काम करते हैं सारी चप्पल बह करके चली गई। एक दुकानदार से उधार 10 किलो आटा लेकर आए हैं।तब जाकर घर में खाना बन सका है। वही राकेश की पत्नी प्रेमवती बताती है कि कई सालों में इतना पानी आया है मुश्किल से अपनी जान बचाई लेकिन घर में रखा कुछ भी सामान बाकी ना रहा। चार कुंटल अनाज जो पूरे साल के लिए रखा था वह सारा बहकर खराब हो गया है तीन बच्चे हैं पति राकेश बीमार रहते हैं। ऐसे में गुजर-बसर करना मुश्किल होगा।मजदूरी कर और गाय पाल कर गुजर बसर करने वाले हुकम सिंह कहते हैं कि रात को पानी आने पर गाय डर गई और बाहर निकल कर नाले के तेज बहाव पानी में बह गई। गाय ही आजीविका का एकमात्र सहारा थी लॉकडाउन में मजदूरी भी नहीं मिल रही है 3 साल पहले भी उनके मकान को पानी ने नुकसान पहुंचाया था लेकिन मात्र रुपये 2000 मुआवजा मिल सका था जिससे कोई भरपाई उनकी नहीं हो सकी कर्ज लेकर मकान के दो कमरे कच्ची छत के बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *