फरियादियों का विश्वास जीत कर एसएसपी की पहल उम्मीद, बिखेर रही मुस्कान चेहरे पर,

फिर अल्मोड़ा से 100 किलोमीटर दूर, जरूरतमन्द के घर विशेष वाहक से पहॅुचाया व्हीलचियर
अल्मोड़ा ।  उम्मीद पहल एक के बाद एक फरियादियों के विश्वास पर जीत हासिल कर रही है। कोरोना काल में जरूरतमन्दों की मदद हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा चलाई गयी पहल उम्मीद पर अपनी फरियाद अल्मोड़ा पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एवं फोन नम्बर 9410322790 के माध्यम से लगातार मदद हेतु फरियाद कर रहे हैं, जिन्हें अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बखूबी से हल किया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व फेसबुक मेसेन्जर एवं मीडिया सैल के मोबाइल नम्बर पर एक व्यक्ति निवासी- द्वाराहाट द्वारा भावुक शब्दों के साथ अतिआवश्यक व्हीलचियर के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कहा कि लाॅकडाउन के चलते मार्केट से खरीद पाना सम्भव नहीं है, जिस कारण वे आॅनलाईन मॅगाना चाहते हैं, परन्तु दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण वहाॅ डिलीवर होना सम्भव नहीं है। यह भी अवगत कराया कि यदि अल्मोड़ा के पते पर मॅगाया जाता है तो वाहन बुक किये जाने पर भी काफी धनराशि का भुगतान करना होगा जो सम्भव नहीं है। मीडिया सैल द्वारा भावुक फरियाद पर भरौसा दिलाया कि वे पुलिस कार्यालय के पते पर मॅगा सकते हैं, जिसे उन तक पहुॅचाने हेतु हर सम्भव मदद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की जायेगी।उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस कार्यालय के पते पर व्हीलचैयर मॅगवाया गया। कोरोना संकट काल में वाहनों के भी न चलने एवं उक्त व्यक्ति द्वारा व्हीलचियर ले जाने में असमर्थता दिखाने के फलस्वरूप  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए तथा जरूरतमन्दों की मदद हेत उम्मीद पहल की कामियाबी को बरकरार रखते हुए पुलिस कार्यालय से द्वाराहाट के दूरस्थ क्षेत्र में विशेष वाहक द्वारा 100 किलोमीटर मोटर मार्ग द्वाराहाट क्षेत्र में व ढेड़ किलोमीटर पैदल दूरस्थ गाॅव में जरूरतमन्द व्यक्ति के घर व्हीलचियर पहॅुचाया गया। उनके परिजनों द्वारा इस नेक कार्य एवं उम्मीद पहल को सराहनीय बताते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *