मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी

रूड़की, । रुड़की में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक कोई बड़ा सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध बाइक सवार की भी पहचान की है। पुलिस हुलिये के आधार पर उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। साथ ही घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन को ट्रेस करके आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है 24 जून की रात कलियर से एक महिला अपनी छह साल की बच्ची के साथ रुड़की आने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी उसका परिचित सोनू भी आ पहुंचा। एक कार आती देख सोनू ने उसे रुकने का इशारा किया। कार सवारों ने मां-बेटी को कार में बैठा लिया। इसके बाद कार सवार चार लोगों ने महिला और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर दोनों को गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में सोनू निवासी रुड़की और अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। पुलिस अब तक मामले का खुलासा तो नहीं कर पाई है लेकिन सीसीटीवी कैमरे के जरिए एक बाइक सवार की पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि यह बाइक सवार महिला और उसकी बेटी को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था। पुलिस को जहां इस बाइक सवार की तलाश है, वहीं आरोपी सोनू की भी खोजबीन की जा रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे और घटना के समय घटनास्थल और इसके आसपास सक्रिय मोबाइल फोन को भी ट्रेस कर रही है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कई दृष्टिकोण से जांच चल रही है। कई अहम जानकारियां भी हाथ आई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। रुड़की में चलती कार में छह साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के मामले का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस प्रकरण में पुलिस से पूरी रिपोर्ट तलब की है और डीआईजी पी रेणुका और जिले के एसएसपी डा. योगेंद्र रावत को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो मामले की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *