एक करोड़ की ज्वैलरी लूटी का खुलासा, नशीला रसगुल्ला खिलाकर दिया वारदात को अंजाम

नई दिल्ली । करोलबाग के रैगरपुरा में एक ज्वैलर के वर्कशॉप (कारखाने) से एक करोड़ मूल्य के सोना, हीरा व चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। ज्वैलर के सुरजीत मन्ना नाम के कारीगर ने ही 12 कारीगरों को नशीला पदार्थ मिलाकर रसगुल्ला खिलाया और शराब पिलाने के बाद वारदात को अंजाम दिया।

बच्चे का जन्मदिन होने की बात बताकर सुरजीत ने पार्टी दी थी। देर रात सभी के बेहोश हो जाने के बाद वह बोरी में करीब 3.50 किलो सोना, हीरा व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया। वारदात के दौरान सुरजीत की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। करोलबाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रैगरपुरा में पिछले महीने दो ज्वैलर के वर्कशॉप से 20 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात चोरी करने के मामले को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि रैगरपुरा में दूसरी घटना ने इलाके की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले ज्वैलर कौशिक गोस्वामी दिल्ली के रैगरपुरा में ही परिवार के साथ रहते हैं। घर से कुछ दूरी पर ही चौथी मंजिल पर उनकी वर्कशॉप है। वहां ज्वैलरी बनवाने का काम होता है। वर्कशॉप में 13 कारीगर काम करते हैं। 4 नवंबर की रात 10 बजे कौशिक घर चले गए थे।

सभी कारीगर शटर बंद कर अंदर ही थे। इस दौरान सुरजीत ने वारदात को अंजाम दिया। 5 नवंबर की सुबह 11 बजे जब कौशिक गोस्वामी वर्कशॉप पर पहुंचे तो शटर खुला हुआ था। सभी कारीगर बेहोश मिले।

सुरजीत गायब मिला। पहले तो सभी कारीगरों को पास के अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया फिर सीसीटीवी फुटेज देखने पर सुरजीत के चोरी करने की तस्वीर कैद पाई गई। वह भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और चार साल से उनके वर्क शॉप पर नौकरी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *