कांग्रेस प्रमुख के रूप में आज पहली बार कार्यसमिति की अध्यक्षता करेंगे राहुल
नई दिल्ली । कांग्रेस प्रमुख के तौर पर राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति [सीडब्लूसी] बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सीडब्लूसी अपने नए अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करेगी।
गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन से भविष्य में पार्टी पर प़़डने वाले असर समेत बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विचार किया जाएगा।
बैठक का एजेंडा हालांकि सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें 2जी स्पेक्ट्रम मामले में आए विशेषष सीबीआई अदालत के फैसले पर चर्चा होने की उम्मीद है। बताते हैं कि कांग्रेस इस मामले को जनता के बीच ले जाना चाहती है और शुक्रवार को इस मसले पर प्रस्ताव स्वीकार भी किया जा सकता है। साथ ही गुजरात चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी के चलते सरकार और कांग्रेस में जारी तनातनी की स्थिति पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।