प्रद्युम्न मर्डरः मंत्री पर पिता का आरोप- सीबीआइ जांच नहीं कराने को डाला था दबाव

गुरुग्राम । प्रद्युम्न हत्याकांड में रोज नई बातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद ठाकुर मीडिया के सामने बादशाहपुर के विधायक व हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के खिलाफ जमकर बोले। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सीबीआइ जांच की घोषणा के एक दिन पहले राव नरबीर सिंह ने मेरे परिवार पर दबाव बनाया था। उन्होंने कहा था कि सीबीआइ जांच की मांग ना करें।

वरुण ने कहा कि घटना के बाद नरबीर उनके मारुति कुंज स्थित घर पर आए थे और बड़े ही सख्त लहजे में कहा था कि वह सीबीआइ जांच की मांग न करें। सीबीआइ केवल एक बड़ा नाम है। वह एक साल या इससे अधिक समय से पहले जांच पूरी करने में सक्षम नहीं होगी। पुलिस बेहतर तरीके से समय से जांच पूरी कर लेगी।

वरुण ने कहा कि मंत्री राव नरबीर ने यह बात तब कही थी जब उन्होंने इस मामले में सीबीआइ जांच की अपनी इच्छा से उन्हें अवगत कराया था।

वरुण ने बताया नरबीर ने कहा था कि अगर सीबीआइ की जांच में यह बात सामने आती है कि बस हेल्पर अशोक कुमार ने बच्चे की हत्या इस कारण से की थी कि वह उसके साथ कुकर्म करने में असफल हो गया था, तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ उस समय एक और व्यक्ति था, जिसे वह नहीं पहचानते।

नरबीर प्रद्युम्न के अंतिम संस्कार के दौरान नौ सितंबर को भी मौजूद थे। वह 10 को भी शोक सभा में आए थे, लेकिन मुझसे नहीं मिल सके थे।

आठ सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल भोंडसी में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने स्कूल बस के हेल्पर अशोक को आरोपी बना जेल भेज दिया था, जबकि 23 सितंबर से मामले की जांच शुरू करने वाली सीबीआइ ने इसी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र को हत्यारोपी बता पकड़ा।

राव नरबीर सिंह ने चार दिन पहले सोहना में आयोजित एक कार्यकम में कहा था कि सीबीआइ की जांच उन्हें नहीं पच रही है। उन्होंने हरियाणा पुलिस की जांच सही बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था लोगों ने मेरी बात को गलत तरीके से लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *