NDA ने मोदी को सौंपी 2019 की कमान
बीजेपी और सहयोगी दलों ने 2019 के लोकसभा चुनाव की कमान प्रधानमंत्री मोदी को सौंपने का फैसला कर लिया है। नैशनल डेमोक्रैटिक अलायंस की दिल्ली में हुई एक बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है। इस बैठक में NDA के 33 घटक दलों के सदस्यों ने मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की।
अरुण जेटली ने बताया कि सभी सदस्य इस प्रस्ताव पर एकमत थे कि 2019 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही कार्य करेंगे। आगामी राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुये भी यह मीटिंग काफी अहम है। बैठक में मोदी सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई कि 3 सालों में मोदी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। इस कारण इस सरकार की लोकप्रियता आमजन में काफी बढ़ी है। मीटिंग में आंध्र प्रदेश के CM एन. चंद्रबाबू नायडू और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुये। बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उपायों पर भी बात की गयी। मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सभी नेताओं के लिये डिनर का आयोजन भी किया गया था।