जिले में 88 कोरोना संक्रमित मिले

अंबाला शहर । अंबाला में 88 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 20 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग लोगों से मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील करने में जुटा है। इसके बावजूद भी लोग शारीरिक दूरी और मास्क नहीं लगा रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों का ग्राफ 456 तक पहुंच गया है, जो जनवरी और फरवरी की तुलना में तेजी से बढ़ा है। अंबाला में शुक्रवार को 88 कोरोना संक्रमित मिलने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12757 तक पहुंच गई। इसमें अभी तक 12149 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए। वर्तमान में 456 सक्रिय मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेट किया है। हालांकि मार्च के शुरुआत में कोरोना संक्रमित मरीजों का डबलिग रेट 500 तक पहुंच गया था, जो अब 175 पहुंच गया है। जिले में जनवरी में सक्रिय मरीज 63, फरवरी-106 और मार्च में 456 सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है। जिले में 420 सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेट किया है, और 36 सक्रिय मरीजों को अस्पताल में आइसोलेट किया है। वहीं जनवरी और फरवरी में कोरोना संक्रमण से एक-एक मौत हुई थी। जबकि मार्च में अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 152 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में संक्रमित मरीजों की इलाज दर 95.23 फीसद तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *