अपनी शादी के कार्ड बांटने गई युवती का अपहरण, बहन को मैसेज भेज मांगी मदद

काशीपुर : अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए निकली एक युवती का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना का पता तब चला, जब युवती ने अपनी बहन के मोबाइल पर मैसेज भेजा। सूचना के बाद पुलिस में भी खलबली मची है। देर रात तक तक बदमाशों की तलाश करने के बजाय पुलिस इस मामले में युवती के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार करती रही।

घटना ग्राम गुलजारपुर की है। गांव की एक युवती की सुल्तानपुरपट्टी निवासी युवक के साथ शादी तय हुई है। युवती सुभाषनगर में सिलाई सीखने आती थी। वह अपने सिलाई सेंटर में शादी के कार्ड बांटकर वापस जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठ गई। वह ऑटो स्टैंड आ रही थी कि कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।

बदमाशों ने युवती का मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया गया। किसी तरह उसने मौका पाकर अपनी छोटी बहन के मोबाइल में मैसेज भेजकर मदद की गुहार लगाई तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। युवती देर रात तक घर नहीं पहुंच पाई। उसकी बहन ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की मौखिक जानकारी दी और बहन को बचाने की अपील की।

अपहरण की सूचना से पुलिस अफसरों में भी हड़कंप मच गया। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि गायब युवती की छोटी बहन ने शिकायत की है, मगर तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *