कमलनाथ का शक्ति प्रोजेक्ट

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शक्ति के नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके माध्यम से हर मतदान केन्द्र के मतदाता को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में यह भी व्यवस्था की गयी है कि कांग्रेस का जो नेता एक हजार से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ेगा, उसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात करने का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं को मतदाताओं से जोड़ने के लिए छिपी चेतावनी भी दी गयी है। श्री कमलनाथ ने नेताओं को चेतावनी दी कि जो अपने मतदान केन्द्र, ब्लाक या जिले के मतदाताओं को पार्टी से नहीं जोड़ पाएगा, उसे राजनीतिक जीवन के बारे में सोचना चाहिए। कार्यक्रम में पहले दिन जो कांग्रेस नेता मतदाता परिचय पत्र लाये थे, उन्हें रजिस्ट्रेशन करके दिखाया गया। साथ ही बताया गया कि मतदाता परिचय पत्र के आईडी नम्बर से मोबाइल नम्बर 8828843009 पर संदेश भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। श्री कमलनाथ ने शक्ति को क्रांतिकारी प्रोजेक्ट बताया और कहा इसके माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। शक्ति से जोड़ने का काम कांग्रेस के प्रदेश, जिला और ब्लाक पदाधिकारियों, वर्तमान व भूतपूर्व विधायक को करना है। इसके लिए 31 अगस्त की तारीख तय की गयी है।
इस प्रकार मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस भी सुनियोजित रणनीति से
विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के
जन आशीर्वाद कार्यक्रम को फीका करने के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लांच
हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *