स्त्री हठ के आगे बड़े बड़े महाराजा भी जमींदोज हुए,मुख्यमंत्री स्त्री हट के आगे कब तक खामोश रहेंगे

देहरादून । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी परेड ग्राउंड में जारी रहा। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं दिनभर नारेबाजी करती रही। उन्होंने सरकार से पूछा कि वह स्त्री हठ के आगे कब तक खामोश बैठी रहेगी। शुक्रवार देर रात सीएम आवास कूच से वापस लौटने के बाद से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड धरना स्थल पर जमी हुई हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें रात में रैन बसेरे में रहने का सुझाव भी दिया गया था, लेकिन महिलाओं ने इससे इंकार कर दिया था। शनिवार को भी परेड ग्राउंड महिलाएं धरने पर बैठी रहीं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि जब तक उनका वेतन 18000 रुपए प्रतिमाह नहीं कर दिया जाता वह धरना स्थल से हटने वाली नहीं हैं। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने सभी आंगनवाड़ी वर्करों से कहा कि यह आंदोलन का अंतिम चरण है। घरबार और बच्चे परिवार सब काम त्याग दें। अब अपने लक्ष्य के लिए काम करें। संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल ने कहा कि सरकार और विभाग आंगनवाड़ी वर्करों से बहुत ज्यादा काम करवा रहा है। कई प्रकार के प्रोजेक्ट और कई तरह के सर्वे रिपोर्ट उनको तैयार करने होते हैं। साथ ही स्मार्ट फोन के जरिए पल-पल की जानकारी विभाग को देनी होती है।इतने तनाव और परेशानी में काम करने के बावजूद आंगनवाड़ी वर्करों को बेहद न्यूनतम वेतनमान दिया जा रहा है। जिसे लेकर प्रदेश भर की आंगनबाड़ी वर्करों में लगातार रोष बढ़ रहा है। महामंत्री सुमति थपलियाल ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को इसका अहसास तक नहीं। शुक्रवार रात 12:00 बजे तक सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीएम आवास जाने के लिए हाथीबड़कला चौक के पास अपने अधिकारों और हक के लिए प्रदर्शन करती रहीं। लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार भी महिलाओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। थपलियाल ने कहा कि बाल हट और स्त्री हठ के आगे बड़े बड़े महाराजा भी जमींदोज हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री स्त्री हट के आगे कब तक खामोश रहेंगे। इस बीच दोपहर बाद संगठन ने प्रशासन के अधिकारी के मार्फत सीएम को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर रश्मि ध्यानी, लक्ष्मी देवी, पूर्णा थपलियाल, रजनी देवी, अंबिका देवी, संतोषी देवी, जुगला देवी, रीता चौहान, संगीता मिश्रा, रेखा बड़ोनी, सरोजनी अंथवाल, कमला देवी, उषा रावत, फुलदेई राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *