जानें मौलवी खूबसूरत महिलाओं को ही क्यों देता था तेल मालिश कराने का ऑफर

गाजियाबाद । ठग बाबाओं की पोल-पट्टी खुलने के साथ मौलवी भी लपेटे में आ रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद का है, यहां पर एक मौलवी शर्तिया लड़का पैदा होने का दावा कर महिलाओं को तेल की मालिश करता था। इतना ही नहीं, जांच में मौलवी की कई अजीबो-गरीब करतूतें उजागर हो रही हैं।

दरअसल, सारा रोड स्थित मस्जिद के जिस मौलवी के खिलाफ 35 वर्षीय महिला ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। वह अब से पहले कई महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं कर चुका है। उसकी नजर खूबसूरत महिलाओं पर भी होती थी।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बांझ या जिस महिला को केवल लड़की हैं, उनसे लड़का पैदा होने का दावा करके उन्हें अपनी चंगुल में फंसाता था। बाद में समय बेसमय उन्हें अपने पास बुलाता था।

यह मौलवी दावा करता था कि यदि उससे किसी भी महिला ने कड़वे तेल की मालिश करा ली तो उसे निश्चित रूप से लड़का पैदा होगा।

स्थानीय लोगों की मानें तो मौलवी कैंसर, शुगर, सिरदर्द, पेट दर्द, किडनी फेलियर जैसे रोगों का भी इलाज करने का दावा करता था।

मौलवी के पुराने रिकॉर्ड की पुलिस छानबीन कर रही है तथा उसकी तलाश में गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

लोगों ने किया हंगामा

शनिवार को जब लोगों को पता चला कि मस्जिद के मौलवी ने महिला से छेड़छाड़ कर दी है तो सैकड़ों की संख्या में लोग मस्जिद के बाहर एकत्र हो गए।

लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

यह है पूरा मामला

एक कॉलोनी निवासी महिला अपनी बेटी के लिए सारा रोड स्थित मस्जिद के मौलवी गुलफाम से नजर न लगने का धागा बनवाने गई थी।

महिला ने बातचीत में जब मौलवी को बताया कि उसको केवल बेटी है, बेटा नहीं है तो मौलवी ने महिला को लालच दिया कि यदि वह उससे कड़वे तेल की मालिश करा ले तो उसको बेटा हो जाएगा।

महिला ने तेल मालिश कराने से इन्कार कर दिया। इसके बावजूद आरोपी ने नजर का धागा देने के बहाने महिला से छेड़छाड़ की।

विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने अपना मुंह खोला तो वह झाड़ फूंक से उसके परिवार का सर्वनाश कर देगा।

वहीं, अब एसपी देहात अरविंद मौर्य का कहना है कि मौलवी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मौलवी के पुराने रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *