अखिलेश को अयोध्या, काशी और मथुरा के महत्व का ज्ञान नहीं: भाजपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सैफई को संपूर्ण उत्तर प्रदेश और सैफई उत्सव को भारत की संस्कृति समझने वालों को अयोध्या, काशी, मथुरा और चित्रकूट के महत्व और वहां से भारतवासियों की जुड़ी भावनाओं से क्या सरोकार?  प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि सपा शासन में प्रदेशवासियों ने तुष्टीकरण एवं अपराध की राजनीति को देखा है. योगी सरकार की विकास की राजनीति को अखिलेश यादव बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि छह माह में योगी सरकार के विकासपरक कार्यो से उत्तर प्रदेश में आमूल-चूल परिवर्तन मूर्तरूप में दिखाई पड़ रहा है. किसानों के कर्ज माफ हुए हैं, गन्ना किसानों का 95 प्रतिशत भुगतान हो गया है, गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है, धान क्रय का बड़ा लक्ष्य रखा गया है, बीपीएल परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. ट्रांसफारमर अपग्रेड किए जा रहे हैं, 88 हजार किलोमीटर सड़क गड्डामुक्त की गई. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, 22 दुर्दांत अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं. तमाम विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं. भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार हो रहे हैं.

शुक्ला ने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा, चित्रकूट हमारी आस्था के केंद्र ही नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति के स्रोत हैं. इनका विकास केवल धर्म, संस्कृति सभ्यता का विकास नहीं, बल्कि पर्यटन का विकास है. इससे प्रदेश की जनता के आर्थिक हित की भी पूर्ति होगी.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *