हनी से प्रीत में बिखरता गया गुरमीत राम रहीम का डेरा

चंडीगढ़। डेरा सच्‍चा सौदा में अपना रुतबा बढ़ने और गुरमीत राम रहीम के करीब होने के बाद हनीप्रीत ने उसके परिवार को तोड़ कर रख दिया था। हनीप्रीत ने अपनी दबंगई दिखाते हुए गुरमीत राम रहीेम से उसके परिवार की दूरी बना दी। इसका खमियाजा डेराप्रमुख के परिवार ने भुगता। उसने परिवार के आर्थिक साधन को भी बंद करने की कोशिश की। हालत ये हो गए थे कि पूरे डेरा सच्‍चा सौदा में हनीप्रीत की तूती बोलती थी और गुरमीत का परिवार हाशिए पर चला गया था। कुछ भी हनीप्रीत की मर्जी से ही होता था।

हनीप्रीत ने जसमीत की बिस्किट फैक्टरी को बंद करा बढ़ा दी थी बाप-बेटे में दूरी

बताया जाता है कि हनीप्रीत ने गुरमीत पर दबाव बनाते हुए उसके बेटे जसमीत की डेरे में चल रही फैक्टरी बंद करा दी थी। सन् 2011 से चली आ रही जसमीत की फैक्टरी ‘किंग्स बिस्कुट’ को हनीप्रीत ने सुनियोजित तरीके से एमएसजी लिमिटेड में शामिल करा दिया। इस फैक्टरी से पूरे परिवार को करीब हर महीने करीब 15 से 20 लाख तक की आमदनी होती थी, लेकिन विलय के बाद यह राशि पांच लाख तक समेट दी गई। इसके बाद बाप-बेटे में बोल-चाल तक बंद हो गईं और परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया।

डेरे में हनीप्रीत की हैसियत नंबर दो की थी। इसका हनीप्रीत ने खूब फायदा उठाया। उसने अपने परिवार को डेरे में बिजनेस में हिस्सेदारी दिलाकर हर महीने लाखों की कमाई सुनिश्चित कर दी, वहीं अपने भाई को एसयूवी कार जैसे महंगे उपहार गिफ्ट में दिए। हनीप्रीत के खिलाफ बोलने की डेरे में किसी की भी हिम्मत नहीं होती थी।

राखी सावंत के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत

हनीप्रीत के कथित राज उजागर करने वाली बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की गई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता मोमिन मलिक का आरोप है कि राखी ने बिना किसी सबूत के टीवी चैनलों पर प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत की छवि को धूमिल किया। उसने खुलेआम एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई और बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम किया। राखी ने सस्ती पब्लिसिटी पाने के मकसद से घटिया तरीके से एक महिला का अपमान किया। मोमिन इससे पहले हनीप्रीत के पूर्व पति विकास गुप्ता के खिलाफ भी महिला आयोग को शिकायत कर चुके हैं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *