हरियाणा भाजपा पार्टी फंड में नहीं लेगी एक रुपया भी कैश

चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा अब किसी भी एमएलए, एमपी और पार्टी कार्यकर्ता से कैश में चंदा नहीं लेगी। पार्टी के लिए आजीवन सहयोग निधि की राशि भी चेक से ही ली जाएगी। यह फैसला भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। ऐसा कर भाजपा दूसरे राजनीतिक दलों और आम लोगों के सामने आदर्श पेश करेगी। इस दौरान सभी विधायकों, सांसदों, मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आजीवन सहयोग निधि जल्द जमा कराने का आग्रह किया गया।

विधायकों, सांसदों और मंत्रियों से आजीवन सहयोग निधि की राशि जमा कराने का आग्रह

प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन का संबोधन लंबा चलने के कारण बैठक मात्र आधा घंटा ही चल पाई। अनिल जैन ने मंत्रियों की कार्य प्रणाली की समीक्षा करते हुए उनकी जमकर क्लास ली। कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक 9 नवंबर को दिल्ली में होगी, जिसमें तमाम मसलों पर चिंतन किया जाएगा।

बैठक में गुरुग्राम चुनाव के बाद मेयर के चयन पर भी चर्चा होने की खबर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के टॉप गियर में होने की बात कही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आजीवन सहयोग निधि की राशि चेक से दिए जाने का आग्रह किया। भाजपा की राष्ट्रीय अनुशासन समिति के चेयरमैन प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि पार्टी के लिए सहयोग की व्यवस्था 1998 से जारी है, लेकिन अब पार्टी फंड में एक रुपये की राशि भी कैश नहीं ली जाएगी। सब कुछ चेक से और पारदर्शी तरीके से होगा।

बैठक में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा की अनुशासन समिति के चेयरमैन प्रो. गणेशी लाल, राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और भाजपा के प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने भागीदारी की।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *