मालेगांव ब्लास्ट के आरोपित मेजर की सफारी गाड़ी पर फायरिंग

लखनऊ । मालेगांव ब्लास्ट के आरोपित रहे मेजर रमेश उपाध्याय पर बुद्धेश्वर चौराहे के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। वह परिवार संग सफारी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। हमले में किसी को चोट नहीं आई है। एसओ पारा अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक घटना टप्पेबाजी की है। टप्पेबाज कोई सामान नहीं ले जा सके। रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन हो रही है। बलिया के दोकटी रामनगर निवासी रमेश उपाध्याय ने बताया कि वह लखनऊ अपने बेटे की शादी समारोह में आए थे।

लखनऊ के बंथरा स्थित होटल रेवांता से वह परिवार समेत गाड़ी से सीतापुर बाइपास होते हुए दिल्ली के लिए निकले थे। सफारी उनका बेटा विशाल चला रहा था। गाड़ी अभी पारा थाना क्षेत्र स्थित बुद्धेश्वर चौराहे के पास पहुंची ही थी कि अचानक किसी ने पीछे के शीशे पर फायरिंग कर दी। पुलिस का दावा है कि एयरगन से बदमाशों ने फायरिंग की थी। गोली लगने से गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया और तेज आवाज हुई। विशाल ने सड़क किनारे गाड़ी रोकी और पिता के साथ नीचे उतरकर छानबीन की तो पता चला कि बदमाशों ने चाकू से टायर पर भी वार किया था, जिससे गाड़ी पंचर हो गई थी। मेजर ने फौरन 100 नंबर पर फोन मिलाकर घटना की सूचना दी। इसके बाद पारा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। गाड़ी में ज्वैलरी व मेकअप का सामान रखा था। बदमाशों ने टप्पेबाजी के इरादे से गाड़ी का शीशा तोड़ा था। मेजर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। उधर, मेजर के अधिवक्ता नवीन चोमल का कहना है कि मेजर ने हमले के पीछे मुस्लिम संगठनों का हाथ होने की आशंका जताई है। अधिवक्ता के मुताबिक मेजर हिंदू एक्टिविस्ट हैं और हमले के पीछे ये मजबूत वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *