तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को तोहफा

लखनऊ । यूपी के लोगों के लिए रेलवे ने खास सुविधा दी है. रेलवे ने शताब्दी के किराए में ही तेजस का सफर कराने की तैयारी कर ली है. 14 फरवरी से हफ्ते में 4 दिन तेजस एक्सप्रेस चलेगी. खास बात यह है कि अगर यात्रा के दौरान यात्री के घर में चोरी या डकैती होती है तो इण्डियन रेलवे के परिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन इसका मुआवजा देगी. यात्रा की अवधि के दौरान यात्री के घर में चोरी होने पर एक लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगर ट्रेन में चोरी या डकैती होती है तो भी एक लाख का मुआवजा रेलवे यात्रियों को देगा. यह सुविधा अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में भी मिलेगी. तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी।रेलवे बोर्ड ने फिलहाल तेजस ट्रेन को फैजाबाद तक चलाने में आ रही परेशानियों की वजह से इसे लखनऊ तक चलाने का आदेश दिया है. पहले ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती थी पर अब 4 दिन-शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी. तेजस का किराया मल्टीप्लेक्स की तरह दो श्रेणियों में होगा।यात्रियों को दोबारा आकर्षित करने के लिए इसके चेयर कार का किराया करीब 530 रुपये कम किया गया है. ये किराया लगभग शताब्दी के बराबर है. तेजस एक्सप्रेस में वीकेंड में सफर करने के लिए यात्रियों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी।यात्री अपना टिकट 30 दिन पहले बुक करा सकेंगे. थर्मल स्कैनिंग और लगेज सैनिटाइजेशन के बाद पैसेंजर अपनी सीट तक पहुंचेंगे. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम सभी पैसेंजरों को सेफ्टी किट भी देगा. पहले की तरह ट्रेन होस्टेस चाय-कॉफी, खाना-पानी जैसी सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस की सर्विस को 23 नवंबर 2020 से बंद कर दिया गया. वहीं अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस की सर्विस को 24 नवंबर 2020 से बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *