मृतक पत्रकार के परिजनों को सीएम योगी ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

लखनऊ, । गाजियाबाद पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। साथ ही परिवार के साथ संवेदना जताते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का मुहैया कराने का ऐलान किया है। इसके अलावा सीएम ने पत्रकार विक्रम जोशी की पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करने की भी बात कही है।परिवार के लोगों ने बताया, कि मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तत्काल देने की घोषणा की है। उनकी पत्नी को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जायेगी। उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिलवाई जायेगी और परिवार को सुरक्षा दी जायेगी।गौरतलब पत्रकार विक्रम जोशी के तीन बच्चे हैं, भाई है, मां हैं। सब साथ रहते थे, तीनों बच्चों की पढ़ाई है। बच्चों की उम्र आठ साल, पांच साल और दो साल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पूरे मामले में डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही आईजी (मेरठ रेंज) प्रवीण कुमार को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। उधर, डीजीपी ने गाजियाबाद पुलिस को फटकार भी लगाई है।बता दें कि पत्रकार विक्रम जोशी सोमवार को जब अपने दो बेटियों के साथ जा रहे थे। तभी उनकी बाइक को रोककर उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने विक्रम जोशी के सिर में गोली मार दी थी।जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के योशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों से न्याय ना मिलने तक पत्रकार के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *