एमपी में किसानों की कर्जमाफी

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी शुरू हो गई है। सीएम कमलनाथ ने इसकी शुरुआत की। कर्जमाफी के लिए जो फॉर्म सरकार भरवा रही है, उस पर सीएम कमलनाथ का फोटो लगा है। तीन कलर वाले आवेदन किसानों से भरवाए जा रहे हैं। ये हरे, सफेद और गुलाबी रंग के फॉर्म हैं। मध्य प्रदेश में 26 बैंकों की 7 हजार 500 शाखाओं के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. 18 जनवरी तक हरी और सफेद सूचियां ग्राम पंचायतों में चस्पा कर दी जाएंगी। अगले महीने 22 फरवरी से किसानों को भुगतान शुरू हो जाएगा. वहीं, कमलनाथ ने अब मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना से मुख्यमंत्री शब्द हटवा दिया है। अब योजना का नाम होगा जय किसान ऋण मुक्ति योजना होगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने राज्य में किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया तीन दिन पहले ही शुरू कर दी थी। इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे गए थे। योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम से राज्य के कोष से राशि किसान के फसल ऋण खाते में जमा कराई जाएगी।
इस अवसर पर सीएम कमलनाथ ने बोलते हुए कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है. मैंने हमेशा कहा है कि एमपी की अर्थव्यवस्था कृषि पर
आधारित है. मैंने बहुत डीजीपी देखी है लेकिन मध्यप्रदेश में 70 फीसदी कृषि क्षेत्र से जुड़ा है. आज हम इस योजना की शुरुआत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *