शाह ने जलायी शिक्षा ज्योति

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय ओडिशा दौरे पर आकर लौट गए हैं। राजनीति के चाणक्य की संज्ञा पा चुके शाह ने ओडिशा में मिशन 2019 की रणनीति को अंतिम रूप देते हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर केंद्र सरकार के 4 साल की सफलता एवं नवीन पटनायक सरकार की विफलता को बताने का आह्वान किया है। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शाह ने स्पष्ट कहा कि जो सरकार महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के रत्नभंडार की चाबी को सुरक्षा नहीं दे सकती है वह राज्य वासियों को क्या सुरक्षा देगी। शाह ने कार्यकर्ताओं से इस बात को राज्य की जनता तक पहुंचाने की अपील की। शाह ने मणिपुर, असम, त्रिपुरा की सफलता को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में दोहराने का भी आह्वान किया। शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रत्येक घर में बिजली, प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा सुनिश्चित न होने तक रात की नींद त्याग दो। वर्तमान समय में राज्य में 21 हजार बूथ कमेटियां बनायी गई है और 5 हजार बूथ कमेटी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाह ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा। शाह ने कहा कि हमारा काम खत्म नहीं हुआ है और ना ही खत्म होगा। शाह ने कहा कि जब हम सरकार में नहीं थे तब हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत सी असुविधा का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तृणमूल स्तर पर कार्यकर्ता किस प्रकार से अधिक शक्तिशाली होगा उसके लिए ध्यान देना होगा और काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *