खुदरा मूल्य महंगाई पहुंची 3.17 % पर, कम हुए सब्जी और दाल के दाम

नई दिल्ली। केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई घटकर 3.17 हो गई है। यह जनवरी 2012 के बाद से सबसे निचला स्तर है।
दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 3.41 फीसदी थी। CSO की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2016 की तुलना मे जनवरी 2017 में सब्जी 15.62 फीसदी और 6.22 फीसदी कम महंगे हुए। बता दें कि जनवरी 2016 में खुदरा महंगाई 5.69 % थी। सरकार की ओर से गणना करने के लिए जनवरी 2015 से खुदरा महंगाई के आधार वर्ष में बदलाव किया गया था। नया आधार वर्ष 2012 तय कर और महंगाई दर का सूचकांक 100 माना गया था।
महंगाई के कम होने का कारण नोटबंदी को भी माना जा रहा है। 8 नवंबर 2016 को जब सरकार ने अचानक से 500 और 1,000 रुपए के करेसी को अमान्य घोषित कर दिया उसके बाद वस्तुओं की मांग कम हो गई। जिसके चलते दिसंबर 2016 के मुकाबले जनवरी 2017 में कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स में 0.53 फीसदी कम था। दिसंबर 2016 में यह 1.37 फीसदी था।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: नामांकन करने रिक्शा चलाकर पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, कहा ‘मैं निकला गड्डी ले के’
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *