बिजली उपभोक्ताओं को चौहान की सीख

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली बिल में कटौती के बाद सीख भी दी और कहा आप लोग घरों में जो बिजली जला रहे हैं उसका बिल अब हर महीने 200 रुपए आएगा। इसमें एक लाइट व पंखा चलाना। आराम से टीवी भी देखना, लेकिन एसी व हीटर चलाकर मुझे दिवालिया मत कर देना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में असंगठित श्रमिक सम्मेलन में कहा जुलाई से फ्लैट रेट पर बिल आएगा। उन्होंने संबल योजना का शुभारंभ कर गरीबों के जीवन में नया सबेरा लाने का दावा किया। उन्होंने योजना को दुनिया की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना बताई। साथ ही चार साल में हर गरीब को पक्का मकान देने का भरोसा दिलाया। निःशुल्क उपचार देने की बात भी कही। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने हितग्राहियों को ई-रिक्शा व योजनाओं के चेक बांटे। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, बीडीए अध्यक्ष ओम यादव, असंगठित श्रमिक मंडल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री आदि मौजूद थे। असंगठित श्रमिकों को मुख्यमंत्री की तरफ से यह चुनावी तोहफा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *