देश में लगातार कमजोर पड़ रहा कोरोना
नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण चालू है। कोरोना के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। अब हेल्थ वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक मिलेगी। ऐसा मालूम हो रहा है कि देश कोरोना के खिलाफ लड़ी लड़ाई में जीत रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 9,121 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल आंकड़ों का टैली 1,09,25,710 पहुंच चुका है।वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना से 81 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,55,813 तक पहुंच चुका है।देश के लिए राहत की बात ये है कि संक्रमण ठीक होने वाली लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है. पिछले 24 घंटों में 11,805 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, देश में कुल 1,06,33,025 लोग कोरोना से ठीक हो चुकी हैं। लेकिन अब भी लोग कोविड-19 संक्रमण की चपेट में हैं. देश में 1,36,872 एक्टिव केस हैं। भारत में अब तक 87,20,822 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, भारत पूरी दुनिया में इतने लोगों को वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश हैं। भारत ने इस मामले में अमेरिका, यूके को भी पीछे छोड़ दिया है।