प्रणव के कार्यक्रम से कांग्रेसी हैरान

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अगले हफ्ते आरएसएस के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने नागपुर जा रहे हैं। इस खबर को सुनकर खुद कांग्रेस के नेता हैरान हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में ही संघ के संगठनों के आतंकी संपर्कों की जांच के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया था। ऐसे में उनका संघ के कार्यक्रम में जाना चकित करने वाली बात है।
कांग्रेस के कई नेताओं को इस पर हैरानी है कि प्रणब मुखर्जी आखिर आरएसएस के कार्यक्रम में क्यों जा रहे हैं, लेकिन इस पर खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 7 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर मुख्यालय जाएंगे। वह संघ शिक्षा वर्ग के तृतीय वर्ष में शामिल हो रहे स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा, मुखर्जी ने कांग्रेस के 2010 में बुराड़ी में हुए अधिवेशन में यह प्रस्ताव आगे बढ़ाया था कि आरएसएस और उसके आनुषांगिक संगठनों के आतंकियों से संबंध की यूपीए सरकार जांच करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *