एमपी के कांग्रेसियों को राहुल की नसीहत

भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेसियों को राहुल गांधी ने नसीहत देते हुए कहा है कि नेता एकजुट होकर गली-गली घूमें, जमीन पर उतरें, तभी जनता साथ आएगी। राहुल सितंबर में ओंकारेश्वर से चुनावी दौरे शुरू करेंगे।
राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मप्र के वरिष्ठ नेताओं की कोर कमेटी बनाई है, जिसमें प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया सहित पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया व राजमणि पटेल, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, मीनाक्षी नटराजन, इंद्रजीत कुमार पटेल को शामिल किया है। दिल्ली में इन सभी की बैठक हुई थी।
एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिवों की एक रिपोर्ट का भी बैठक में
जिक्र हुआ, जिसमें राज्य की भाजपा सरकार की एंटीइनकमबेंसी का फायदा नहीं उठा पाने पर नाराजगी भी जताई गई। इसी तरह बैठक में घोषणा पत्र को लेकर राहुल ने यह अपेक्षा की कि छोटा और सीधे जनता से जुड़ने वाला होना चाहिए। बहुत बड़े घोषणा पत्र की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता उसे समझ नहीं पाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *