जवानों से बदसुलूकी करने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार

नई दिल्ली । वसंत कुंज इलाके में रजोकरी फ्लाईओवर के पास नौ सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गुरुग्राम स्थित फेज-5 निवासी स्मृति कालरा (44) के रूप में हुई है। तलाक के बाद वह माता-पिता के साथ रह रही है।

दक्षिणी जिला पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि घटना वाले दिन जवानों ने व्यस्त होने के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की थी। 13 सितंबर को कमांडो ने वसंत कुंज साउथ थाने में मामला दर्ज कराया था। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया। वह कार भी जब्त कर कर ली गई है, जिसे वह घटना के समय चला रही थी।

कार को जिगजैग कर चला रही थी

एनएसजी के सूबेदार महावीर सिंह राठौर (47) ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह नौ सितंबर को दोपहर 12 बजे चालक हवलदार मोहम्मद आरिफ खान के साथ ट्रक से पांच जवानों को मानेसर से निजामुद्दीन स्टेशन छोड़ने जा रहे थे।

करीब डेढ़ बजे वह रजोकरी फ्लाईओवर के पास पहुंचे, जहां एक महिला कार को जिगजैग करते हुए चला रही थी। मोहम्मद आरिफ खान ने साइड मांगने के लिए हॉर्न दिया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। वह मौका देख आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी महिला ने कार रोक दी।

कारण पूछते ही जड़ दिया थप्पड़

हॉर्न बजाने के बाद भी कार आगे नहीं बढ़ी तो मो. आरिफ महिला से बातचीत करने के लिए उसकी कार के पास गए। आरिफ ने कारण पूछा तो स्मृति ने उनका कॉलर पकड़ लिया और दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। आरिफ ने इसकी जानकारी सूबेदार महावीर सिंह को दी।

महावीर ने महिला को समझाने की कोशिश की, तो वह उनके साथ गाली-गलौच करने लगी। इसके बाद अन्य जवान ट्रक से उतरे और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन स्मृति ने हाथापाई शुरू कर दी। जवान विनोद सिंह तोमर ने घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिग कर ली। इस दौरान सड़क पर काफी लोग एकत्र हो गए थे और जाम भी लग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *