कैराना में 73 बूथों पर पुनर्मतदान

शामली (यूपी)। वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान का ऐलान किया है। 30 मई को सभी 73 बूथों पर दोबारा मतदान किए जाएंगे। इनमें से नकुड़ विधानसभा में 23 पोलिंग बूथ, गंगोह विधानसभा में 45 पोलिंग बूथ, थाना भवन में 1 पोलिंग बूथ और शामली में 4 पोलिंग बूथ शामिल हैं।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर मतदान की अवधि बढ़ाने या दोबारा मतदान की मांग की थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने कहा था कि मशीन की वजह से कोई मतदाता वापस नहीं लौटेगा।
गत 28 मई को मतदान खत्म होने के बाद आयोग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक कैराना सीट पर इस्तेमाल की गई मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते बदलनी पड़ीं। दोपहर बाद सपा, कांग्रेस और रालोद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडलों ने निर्वाचन आयोग के समक्ष इस मामले को उठाते हुये डेढ़ घंटे से अधिक बाधित रहने वाले मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान कराने और इससे कम समय तक मतदान बाधित रहने वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की थी। बाद में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने भी आयोग से मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *